टेक्निकल दोस्त !
टेक्निकल दोस्त भारत के एक फनी टेक यूट्यूबर और डिजिटल ब्लॉगर है इनके Youtube चैनल पर फनी तरीके से टेक्निकल गेमस और अन्य की जानकारी दी जाती हैं. इनका असली नाम हितेश कुमार गुर्जर (Hitesh Kumar Gurjar) है. और यह दिल्ली में रहते हैं। टेक्निकल दोस्त (हितेश कुमार गुर्जर) इनके युटुब चैनल पर अभी 20 लाख 36 हजार प्लस सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 90 हजार प्लस फॉलोअर है।
Channel name | Technical Dost |
---|---|
Name | Hitesh Kumar Gurjar |
Age | 25 (2024 तक) |
Income | 1.50 To 2.50 pr month |
Location | Delhi.india |
Started YouTube | 2016 July |
टेक्निकल दोस्त के बारे में
हितेश कुमार ने 2016 में यूट्यूब चैनल शुरू किया था और उन्होंने पहला वीडियो सुल्तान मूवी के रिव्यु के बारे में अपलोड किया वहां से उनका यूटयूब सफर चालू हुआ फिर उन्होंने इंटरनेट से रिलेटेड वीडियो बनाना चालू कीये ऐसे में धीरे-धीरे विडियोज डालते गए और आज टेक्निकल इनफॉरमेशन देते हैं वह भी फन्नी तरीके से उनका एक वीडियो जो उनके किसी दोस्त ने ओप्पो का फोन लिया था और उनके जेब में वह फोन ब्लास्ट हो गया था वह वीडियो उनका बहुत लोगों ने पसंद किया ऐसे ही वह यूट्यूब से और अन्य जगह से महीने का 1.50 से 2.50 लाख रुपए कमाते हैं.
0 Comments