Tenge tenge ka real nam kya hai
तेंगे तेंगे का असली नाम साज सूजी है इन्हें प्यार से रैंगो बुलाते हैं और यह युगांडा के कामपाला जिले में रहते हैं इनके परिवार में कुल सात भाई बहन हैं.
साज सूजी (तेंगे तेंगे) अभी सिर्फ 11 साल का लड़का है और यह एक संस्था में रहते हैं इनके पिता का अभी तक कोई पता नहीं चला है हालांकि गो फंड मि (Go Fund Me) एनजीओ (NGO) का कहना है कि इसके पिता की नौकरी छूट जाने के कारण इसका परिवार अभी कई कठिनाइयों से गुजर रहा है.
इनके गुरु कबोंगे माइकल (KABONGE MICHAEL) है इनकी संस्था में 56 से 60 बच्चों की जिंदगी गुजरती है जो कि उसी का एक हिस्सा है जो आपको देखने मिलता है टंगे टंगे (tenge tenge) नाम से साज सूजी. कई लोगों ने यह भी दावा किया है कि इसका असली नाम रैंगो माइकल (Rango Michael) है.
कबोंगे माइकल (kabonge michael) एक संस्था चलाते हैं इनके संस्था के बच्चे जो की साज सूजी (tenge tenge) और उसके दोस्त यह सब इंस्टाग्राम (instagram) टिकटोक (tik tok) इन प्लेटफार्म पर 28 मई 2023 से वीडियो बनाना शुरू किये वहां से इनके दोस्त और यह साथ में वीडियो बनाते रहे और फिर एक दिन आया की वायरल हो गए ऐसे ही काबोंगे माइकल इन्होंने यूट्यूब पर पहला वीडियो 21 जुलाई 2021 को डाला था तब उतना कुछ लोगों ने पसंद नहीं किया फिर साज सूजी (rango) अपनी वीडियो डालने लगे,अपने दोस्तों की डालने लगे फिर एक वीडियो tenge tenge song से बहुत पसंद की जाने लगी धीरे धीरे इंटरनेट पर छा गई और आज आप टंगे टंगे के नाम से जानते है.
0 Comments