AKR AADIL
Name | Aadil Raza Khan |
---|---|
Age | 20 year (2024 तक) |
Reletionship | Single |
Income | 1.50 to 3 lac |
Location | Up.Pilibhit |
Ark aadil भारत के एक कॉमेडी यूट्यूबर है और पहले गेमिंग करते थे। यह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Uttar Pradesh Pilibhit) गांव के रहने वाले है. इनका असली नाम आदिल राजा खान है. (Aadil Raza Khan) इनके विडियोज कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरे होते है. और इनके यूट्यूब चैनल पर 80 लाख 40,000 प्लस सब्सक्राइबर है और इंस्टाग्राम पर 13000 प्लस फॉलोअर्स है. इन्हें गाने गाना बहुत पसंद है इनके वीडियो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी पसंद करते हैं.
(Ark aadil) जनवरी 2022 से आदिल राजा खान ने यूट्यूब पर वीडियो बनाना चालू किया. वह पहले आईफोन की प्राइस को कोडिंग के मदद से कम करके लोगो को हंसाने लगे अपना यूट्यूब का डैशबोर्ड खोलकर उसे कोडिंग की मदद से एडिट कर कर सब्सक्राइबर को बढ़ा कर फ्यूचर दिखाने लगे आईफोन 15 कैसा दिखेगा उसके कैमरास एडिट करके दिखाने लगे ऐसी अन्य. वीडियो बनाकर लोगों की हंसने की वजह बनने लगे लोगों को इंटरटेनमेंट करने लगे ऐसे ही लोगों ने भी इनके वीडियोज को पसंद किया और धीरे-धीरे उनके दिलों में जगह बनाली।
ए आर के आदिल के बारे में
अक्टूबर 2020 में गेमिंग चैनल बनाया और फ्री फायर गेमिंग की वीडियो डालते थे इनके गेमिंग चैनल का नाम ए आर के आदिल एफ एफ (ARK AADIL FF) था। उस पर 20 लाख प्लस सब्सक्राइबर थे फिर किसी वजह उन्होंने उस चैनल पर काम करना बंद कर दिया और एक नया चैनल बनाया जिसका नाम ए आर के आदिल रखा फिर उस पर वीडियोज डालना शुरू किया उन्होंने एक वीडियो बनाई और इंस्टाग्राम पर अपलोड की तो बहुत लोगों ने पसंद की फिर उसी वीडियो को तीन दिन बाद यूट्यूब पर अपलोड की फिर क्या था उस वीडियो को 3 दिन में 14 मिलियन लोगों ने देखा. aadil Khan की दिलचस्पी बढ़ने लगी और वह ऐसे ही वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने लगे ऐसे ही लोग पसंद करते गए और इन्होंने अपना काम जारी रखा फिर क्या था मेहनत रंग लागी एक महीने में ही एक मिलियन सब्सक्राइबर पूरे कर लिए हालांकि इसके पीछे उनकी बहुत मेहनत थी तकरीबन इन्हें 5-6 साल का अच्छा खासा अनुभव था. कई लोग इनके बारे में जानते हैं और कई लोग इनके बारे में जानना चाहते हैं इनके वीडियोज में हमेशा हमें तीन-चार लोग दिखते रहते हैं जो कि उनके ही रिश्तेदार दोस्त हैं. ए आर के आदिल की कोई गर्लफ्रेंड(Gf) नहीं है. उनके वीडियो में जिन्होंने उनकी गर्लफ्रेंड बनने का रोल किया है वह एक लड़का है.
ए आर के आदिल की कमाई
ए आर के आदिल की पूरी कमाई की बात करें तो तकरीबन यूट्यूब से और बाकी अन्य जगह से 1.5 से 3 लाख रुपए महीने का कमाते हैं. उनके यूट्यूब पर दो चैनल है एक म्यूजिक का जो की ए आर के आदिल म्यूजिक (Ark aadil music) के नाम से और एक चैनल है गेमिंग का जिस पर वह अभी सक्रिय नही है
0 Comments