ईद को लेकर सबसे बड़ी खबर है सऊदी अरब की तरफ से कंफर्म हो चुका है कि आज 29 रमजान की शाम ईद का चांद नजर नहीं आया मतलब सऊदी अरब में कल नहीं है बल्कि 10 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी तो इसी एतबार से इंडिया में 11 अप्रैल को इंशाल्लाह ईद मनाई जाएगी आप सभी को पहले से "ईद मुबारक"
जैसे कि आप सभी को पता है इस्लाम मजहब में रोजो का एहतिमाम करने के बाद 28वे या 29वे रोजे के बाद मुसलमान भाई बहनों को ईद का चांद दिखने की उत्सुकता रहती है ईद का चांद देखने के बाद मुसलमान भाई-बहन एक दुआ पढ़ते हैं वह यह है
Ramzan ke Chand ki dua
{اَللّٰہُمَّ اَھِلَّہ عَلَیْنَابِالْیُمْنِ وَالْاِیْمَانِ وَالسَّلَامَةِ وَالْاِسْلَامِ ،رَبِّیْ وَرَبُّکَ اللّٰہُ}
अल्लाहुम्मा अहिल लहू अलैना बिल अमनि वल इमानि वस सलामति वल इस्लाम, रब्बी व रब्बुकल लाह
तर्जुमा:- ऐ अल्लाह इस चांद को हम पर बरकत ईमान खैरियत सलामती वाला कर दे और हमें तौफिक दे इस अमल की जो तुझे पसंद और मरगुब हो ऐ चांद मेरा और तेरा रब अल्लाह है.
चांद दिखने के बाद त्राविः नहीं पढ़ते क्योंकि अगला दिन ईद का होता है तो ईद के लिए सामान कपड़े इन सब चीजों को इकट्ठा करने में लग जाते हैं मुसलमान और एक दूसरे को अपने रिश्तेदारों को ईद की खबर सुना देते हैं यह भी एक बहुत ही खुशी की बात है कि आप सबसे पहले ईद की खबर किसी को सुनाते हो।
0 Comments