NOMAD
भारत की सबसे खूबसूरत जनजाती नोमाड आज भी हिमाचल के जंगलों में आसानी से देखने को मिल जाती है.
अगर आपको जीवो के प्रति वास्तविक प्रेम देखना है. तो एक बार गुजर परिवार में आकर जरूर देखे (so cold animal lover) जो जानवरो के नाम पर नेम फेम ही लेते हैं. न जाने कितने NGO'S (animal lover) के नाम पर रोटियां सेंक रहे हैं. न जाने कितने पद्म भूषण पद्म श्री इन लोगो को मिले हैं. लेकिन जो जिसके वास्तविक हकदार हैं. वह आज भी गुमनाम हैं. एनिमल मतलब खाली एक कुत्ता पालना ही नही हैं अपितु जानवर के साथ साथ जन सेवा भी करना है जिसका निर्वहन ये जनजाति भली भाती कर रही हैं.
रोज कुआ खोदना और पानी पीना ये मैने कहावत में सुना था मतलब अथक प्रयास करना हिंदी की कक्षा में सोचता था कि इस मुआवरे का क्या वाक्य प्रयोग होना चाहिए ? लेकिन कभी सोचा न था इसका जीवंत उदाहरण कभी देखने को मिलेगा अब आप सोच सकते है की उनकी परिश्रम की पराकाष्ठा किस लेवल तक हैं इसीलिए कहता हु की अगर आप खुदको मोटिवेट करना चाहते हैं तो किसी हाइली पेड़ मोटिवेशन क्लास अटेंड करना जरूरी नही है. बल्कि किसी गरीब की जिंदगी में झांक कर देखो आपको स्वता खुदसे मोटिवेशन मिल जाएगा।
इस उमर में बाबाजी का जज्बा देख कर मैं आश्चर्य चकित रह गया वो घरसे दूर रहकर इनको शिक्षा दे रहे है आपको नही लगता की इनसे हमें बहोत कुछ सीखने को मिल रहा है. इनकी बूढ़ी आंखे अनायास ही सबकुछ बयां कर रहीं हैं हौसला दे रही थी उन लाखों युवाओं को जो जीवन की देहजीज में ही जिंदगी से हार कर डिप्रेशन में चले जाते हैं. या जिवन का अंत ही कर लेते हैं. लेकिन जीवन से सिर्फ लड़कर और डटकर ही जीता जा सकता हैं. कठिनाईयां आयेंगी लेकिन उनको लांघ कर ही सफलता का अलिंगन कर सकते है. बाबाजी से जो शिक्षा मिली शायद वो मेरे लिए और लाखो युवाओं के लिए एक अविस्मरणीय आत्मज्ञान होगा.
अगर आप इनकी मदद करना चाहते है तो कर सकते है नीचे QR Code पर या हिमाचल के हाईवे से 50मीटर दूर जाकर इन्हे खुद अपने हाथो से पढ़ने के लिए किताबे कॉपियां, सोलर एनर्जी भी दे सकते है वहा उन लोगों को पानी की बहोत परेशानी होती है आप अपने हिसाब से कुछ भी मदद कर सकते हैं। धन्यवाद,
0 Comments